इस ब्लॉग पोस्ट पर हम बात करेंगे शेयर मार्किट सही है या आप का नजरिया | सिर्फ सफल ट्रेडर हीं नहीं बल्कि आपको पहले एक सफल व्यक्ति बनना होगा आपका कार्य उसके बाद आता है | पहले आपका चरित्र निर्माण आता है |

कार्य कोई भी हो आपको चाहिए instant result. Instant result से आप को थोड़ी देर के लिए खुशी मिल जाएगी लेकिन वो stable नहीं होंगी | suppose आप कोई trade लेते है और उस trade ke पीछे कोई लॉजिक नहीं है कोई साइंस नहीं है और आपको उस ट्रेड से प्रॉफिट हो भी जाता है तो आप ज्यादा ख़ुश नहीं होंगा क्योंकि आपका वो ट्रेड “BY CHANCE चला है NOT BY CHOICE”.

अगर आपकी trade के पीछे साइंस है कोई लॉजिक है आपने कोई ट्रेड demand zone या supply zone पर लिया है पर आपको उस ट्रेड पर 0.5% loss हो जाता है आपका stop loss hit हो जाता है आप ज्यादा ख़ुश होंगे और संतुष्ट होंगे उस ट्रेड से क्योंकि वो BY CHOICE चला है NOT BY CHANCE.

लोग आते है मार्किट मे कोई 1 लाख से शुरू करता है कोई उससे भी बड़े अमाउंट से सिर्फ DEMAT ACCOUNT OPEN कराया और लग गए ट्रेडिंग मे || वो भी OPTION TRADING मे, हमारे गुरु जी कहते है AFTER OPTION TRADING YOU HAVE NO OPTION IN LIFE. where is your stoploss where is target, where is entry, you know nothing than how you are a successful trader you are gambler.

SEBI की तरफ से नोटिस भी जारी होता है ज़ब भी हम कोई ट्रेडिंग एप्लीकेशन open करते है की 90% option ट्रेडर्स अपना कैपिटल lose करते है | but हम कहते है हम नहीं सुधरेंगे || हम ट्रेडर बनने थोड़ा हीं आते है हम तो जुआरी बनने आते है और अपना पैसा बड़े बड़े investors को देकर चले जाते है की share market जुआ है अपनी गलती नहीं बताते की हम और हमारा दिमाग़ जुआरी है हमें instant result चाहिए ||

Instant result संसार मे आपको कहा मिलता है क्या आप instant बन कर तैयार हो गए थे माँ के पेट भी आपको 9 महीने लगे, एक पौधे को बड़ा पेड़ बनने मे भी काफ़ी समय लगता है तो फिर आप market मे समय देने को तैयार क्यों नहीं हो |

अगर आप गंगा नदी मे स्नान तैरने जाते है और आपको तैरना नहीं आता आप डूब जाते है तो गलती गंगा नदी की तो नहीं है आपको पहले तैरना आना चाहिए || मार्किट मे भी अगर आप बिना सीखें जाते है तो इसमें गलती market की नहीं आपपकी है || आप अपने लिए क्या खड़ा करना चाहते है आप पर depend करना है |

स्टॉक मार्किट साफ है उसे पता कब कितना मूव करना है आप की नियत साफ नहीं है आप सोचते है ये कुआ है पैसो का जल्दी से जल्दी पैसे को डबल कर लो और उस जल्दी के चक्कर मे आप अपना सारा पैसा मार्किट को दे देते है |

पहले मार्किट को समय दो सीखो फिर DEMAT OPEN कराओ जो सबसे last मे करना चाहिए वो आप सबसे पहले करते है problems यही है फिर multiple trades लेते है आप खुद अमीर नहीं बनते BROKER COMPANY को अमीर बनाते है

अंत मे यही कहना चाहूंगा की पहले किसी भी एक RULE को फ़ॉलो करो | वो चाहे demand and supply हो या EMA OR MACD कोई भी एक रूल पर टिके रहो ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *